औरैया, नवम्बर 9 -- औरैया, संवाददाता। रविवार सुबह कस्बा खानपुर में दसवीं कक्षा के एक छात्र ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे गंभीर अवस्था में जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार कालीनगर रोड खानपुर निवासी दीपक कुमार का 15 वर्षीय पुत्र अनुराग औरैया के एक कॉलेज में कक्षा दसवीं का छात्र था। घर वालों ने बताया कि कुछ दिन पहले अनुराग के मोबाइल पर किसी साइबर क्राइम गिरोह के सदस्यों का फोन आया था, जिसके बाद से वह काफी परेशान और गुमसुम रहने लगा था। रविवार सुबह परिजन अपने काम में व्यस्त थे, इसी बीच अनुराग ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद जब परिवार वालों ने देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। किसी तरह दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो अनुराग को फंदे पर लटका देखा। आन...