गंगापार, जुलाई 30 -- दोपहर में फोटोस्टेट की दुकान बंद करके दुकानदार भोजन के लिए घर गया। इसी दौरान अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर दिनदहाड़े लैपटॉप व सात हजार रुपये पार कर दिया। मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया चौकी अंतर्गत बरहाकला गाँव निवासी राकेश कुमार प्रजापति ने थाने में तहरीर दी कि वह दोपहर में अपनी फोटोस्टेट की दुकान बंद करके भोजन के लिए दुकान से कुछ दूर स्थित अपने घर गये। एक घंटे बाद जब घर से वापस दुकान पर आये, तो दुकान में रखा एक लैपटॉप और सात हजार रुपये गायब थे। पीड़ित के तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले कीज जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...