मुरादाबाद, अगस्त 1 -- मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में एक साइबर कैफे संचालक से औरंगजेब नाम के युवक ने 95 हजार रुपये ठग लिए। बाद में उसका तीन खाता भी होल्ड करा दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना कटघर क्षेत्र के पीतलनगरी गेट पर पंकज कुमार हिमानी साइबर कैफे के नाम से कैफे चलाता है। पंकज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 31 मई को सुबह 8:30 बजे औरंगजेब नाम का युवक उसके कैफे में आया और कहा कि मैं आपके खाते में 95 हजार डाल रहा हूं। अपना कमीशन काटकर मुझे बाकी पैसे दे दो। इसके बाद आरोपी ने पंकज के खाते में 50 हजार रुपये, एक अन्य खाते में 40 हजार और तीसरे खाते में 5 हजार रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद कैफे संचालक ने 94,050 रुपये नकद ले...