काशीपुर, मई 3 -- काशीपुर। साइबर कैफे संचालक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने पत्नी की तहरीर के आधार पर की संचालक की गुमशुदगी दर्ज की है। जसपुर खुर्द निझड़ा निवासी अनुराधा पत्नी अभिषेक यादव ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उसका पति जसपुर खुर्द रोड पर एक साइबर कैफे चलाता है। बीते 3 फरवरी को कैफे पर जाने लिए घर से निकला था, लेकिन वह शाम को भी घर नहीं पहुंचा। पता चला कि उसको उनके दोस्त मनमोहन सिंह ने उसी दिन रेलवे स्टेशन पर छोड़ा था। इसके पति ने मनमोहन से कहा था, कि उसको किसी काम से बाहर जाना है। जिसके बाद से ही वह लापता है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उसकी गुमशुदगी दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...