अमरोहा, अप्रैल 25 -- पैन ड्राइव खोने की बात छिपाने के लिए साइबर कैफे संचालक ने चोरी की झूठी कहानी रची थी। पुलिस जांच में इस बावत खुलासा हुआ। हालांकि पुलिस ने मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं की है। जानकारी के अनुसार बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव लखमिया निवासी काविंद्र का नगर में डिग्री कालेज के सामने साइबर कैफे है। बीते शुक्रवार की रात वह कैफे बंद कर घर चला गया। इस बीच रात में किसी समय चोरों ने कैफे का ताला तोड़कर अंदर रखा डेढ़ लाख रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया। शनिवार सुबह काविंद्र कैफे पर पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि जांच में सामने आया कि साइबर कैफे के साथ ही काविंद्र का फोटोग्राफी का भी काम है। उससे शादी समारोह में बनी एक वीडियो व फोटो की प...