मुजफ्फरपुर, फरवरी 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में पीजी के दाखिले में छात्रों की जाति से लेकर नाम तक बदल गये हैं। छात्रों का कहना है कि साइबर कैफे संचालकों ने फार्म भरने के समय गड़बड़ी कर दी। ऐसे कई छात्र हर रोज विवि पहुंच रहे हैं। मंगलवार को बेतिया के साठी से एक छात्र ने बताया कि वह बीसी श्रेणी का है, लेकिन उसका आवेदन सामान्य वर्ग में कर दिया गया है। इससे उसका दाखिला पीजी में नहीं हो सका। पीजी की मेरिट लिस्ट निकलने के बाद लगातार विवि में छात्र पहुंच रहे हैं। कई छात्रों ने कहा कि उनका नाम आवेदन में गलत कर दिया गया है। छात्रों ने बताया कि एक आवेदन करने में साइबर कैफे संचालक 600 से 700 रुपये ले रहे हैं। कुछ छात्रों ने शिकायत की कि स्नातक में जितने नंबर थे वह नंबर भी आवेदन में गलत चढ़ा दिये गये हैं। बिहार विवि सूत्रों के अनु...