छपरा, जून 21 -- मशरक के लखनपुर बाजार की घटना मशरक, एक संवाददता। मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर बाजार पर शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाश हथियार लहराते हुए कैफे में घुसे व 60 हजार रुपए लूट कर फायरिंग करते भाग निकले। कैफे मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर बाजार में रंजय यादव का बताया जा रहा है। घटनास्थल से तीन गोलियां और एक खोखा मिला है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मशरक अमरनाथ, अंचल थाना के पुलिस इंस्पेक्टर मनीष कुमार साहा, थानाध्यक्ष मशरक रंधीर कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और तब तक बदमाश घटना को अंजाम दे भाग गये थे। बदमाशों द्वारा दिन दहाड़े ऐसी घटना को अंजाम देने से जहां आम लोगों में दहशत का माहौल है वहीं पुलिस प्रशासन के होश उड़ गये हैं। घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए आस पास के रास्ते में लगे सीसीटीवी को बारीकी से खं...