बेगुसराय, नवम्बर 26 -- गढ़हरा(बरौनी), एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के राजवाड़ा स्थित साइबर वर्ल्ड नामक कैफे में लूटपाट की घटना के बाद जिला प्रशासन के बीच खलबली मची हुई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से तहकीकात कर रही है। अपराधी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। विभिन्न जगहों के चिन्हित सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाले जा रहे हैं। लेकिन घटना के 36 घंटे बाद भी अपराधियों की सही पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के हाथ अबतक खाली है। राजवाड़ा रेलवे गुमटी के बगल से मालती की तरफ जाने वाली सड़क से लुटेरे भागने में सफल रहे थे। बाइक सवार हेलमेट पहने और नकाबपोश होने के कारण पहचान में थोड़ी दिक्कत हो रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द अपराधी की गिरफ्तारी होगी। हालांकि गढ़हरा थाना पुलिस के द्वारा संदिग्ध कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है...