प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 7 -- ब्लाक के सामने स्थित साइबर कैफे की दुकान पर बैठे संचालक की पिटाई व तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सांगीपुर थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी अनुपम ने हाल ही में ब्लाक के सामने साइबर कैफे खोला है। नजदीक ही गांव के सुभाष उर्फ प्रतीक पहले से साइबर कैफे संचालित कर रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि पांच नवम्बर को वह अपने केंद्र पर बैठा था। तभी सुभाष उर्फ प्रतीक अपने भाई आकाश अपने पांच अज्ञात साथियों के साथ मिलकर केंद्र खोलने का विरोध करते हुए गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी। आरोपियों ने केंद्र के अंदर रखे लैपटॉप व कुर्सी तोड़ दी तथा जाते समय पांच हजार रुपये भी लेकर चले गये थे। एसओ मनीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज क...