हापुड़, जून 9 -- इन्द्रप्रस्थ शैक्षिक संस्थान जरौठी हापुड़ में हापुड़ शहरी क्षेत्र के कम्प्यूटर साइबर कैफे, जनसेवा केन्द्र के संचालकों का स्वागत सम्मान कार्यक्रम हुआ। प्रबन्धन पदाधिकारी दीपक बाबू ने कहा कि कम्प्यूटर कैफे जनसेवा केन्द्र संचालक प्रशंसनीय है क्योंकि ये ई-सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंकिंग आदि में उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं। पदाधिकारी डॉ.विकास अग्रवाल ने कहा कि कम्प्यूटर जनसेवा केन्द्र संचालक दूर-दराज के क्षेत्रों में डिजिटल इण्डिया की रीढ़ बन चुके हैं। साथ ही नवयुवकों के मार्गदर्शक के रूप में सेवा प्रदान कर रहे हैं। प्रबंधन पदाधिकारी डॉ.विपिन गुप्ता ने कहा कि कम्प्यूटर साइबर कैफे, जनसेवा केन्द्र संचालक एक तरफ जहां डिजिटल इण्डिया के सपने को साकार कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ समाज की सेवा एवं नवयुवकों का सही मार्गदर्शक कर रहे हैं। ...