जामताड़ा, फरवरी 26 -- साइबर के गढ़ में टमाटर की खेती से लाखों की आमदनी: तीन दोस्तों की सफलता की कहानी जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा प्रखंडन्तर्गत सोनबाद गांव के कुछ युवा भटक कर साइबर अपराध की दलदल में फंस गया है। वही इस गांव के तीन इंटरमीडिएट पास दोस्तों ने सामूहिक रूप से टमाटर की खेती शुरूकर अपनी मेहनत की मिशाल पेश की हैं। यह उनकी सफलता की कहानी है जो साइबर अपराध के प्रभाव से ग्रस्त इस क्षेत्र में एक मिसाल बन गई है। तीन दोस्त, अमित, प्रह्लाद तथा तरुण ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने के बाद अपने गांव में कुछ नया करने का फैसला किया। उन्होंने अपने परिवार के खेत में टमाटर की खेती शुरू की और आज वे अपने उत्पाद को जामताड़ा धनबाद बोकारो में बेच रहे हैं। इन दोस्तों ने अपने खेत में आधुनिक तकनीक का उपयोग करके टमाटर की खेती की और अपने उत्पाद को बाजार में ...