मैनपुरी, अगस्त 26 -- कस्बा स्थित नेशनल पीजी कॉलेज में साइबर जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ मास्टर ट्रेनर आयुष दुबे ने साइबर बुलिंग, ऑनलाइन उत्पीड़न, सेक्सटॉर्शन, फेक रिलेशनशिप ट्रैप, ओटीपी स्कैम, यूपीआई और ई-वॉलेट फ्रॉड, ऑनलाइन गेमिंग और बैटिंग एप्स, छात्रवृत्ति आदि के प्रति जागरुक किया और इनसे बचाव के तरीके बताए। मास्टर ट्रेनर ने कहा कि छोटी सी लापरवाही बड़े साइबर अपराध का कारण बन सकती है। उन्होंने मजबूत पासवर्ड बनाने, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करने, डिजिटल बैंकिंग को सुरक्षित रखने और साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कराने के लिए सरकारी पोर्टल का सही उपयोग करने की जानकारी दी। प्राचार्य डा. एसके निमेष ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं समय की आवश्कता हैं। आज के समय में मात्र थोडी सी जागरूकता से बड़े से बड़े स...