अयोध्या, जून 23 -- अयोध्या, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के साइबर क्लब के नोडल अधिकारी एवं पत्रकारिता के शिक्षक डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर ने कहा कि विश्व में बढ़ते साइबर अपराध के आंकड़े चिंता का विषय है। छोटे स्तर से लेकर संगठित रूप में साइबर अपराधी आजकल घटनाओं को अंजाम दे रहे। उन्होंने कहा कि साइबर की दुनिया में सोच- समझकर क्लिक करने की जरूरत है। यह बातें डॉ. राठौर ने रविवार को डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के एमसीजे विभाग में साइबर अपराध की नई प्रवृत्तियां एवं बचाव विषयक व्याख्यान में कही। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के द्वारा साइबर सुरक्षा के लिए बहुत बड़े स्तर पर कार्य किए जा रहे है, लेकिन नित नए तरह के साइबर अपराध के कारण लोगों के साथ धोखाधड़ी हो रही है। उन्होंने संचार साथी ऐप के बारे में भी विस्तार से ब...