देवरिया, नवम्बर 16 -- देवरिया। पुलिस लाइन में एएसपी आनंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में साइबर अपराध से संबंधित विभिन्न आनलाइन पोर्टलों के प्रभावी उपयोग के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें साइबर कर्मचारी व तकनीकी शाखा से जुड़े पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया। एएसपी ने बताया कि वर्तमान डिजिटल युग में साइबर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में प्रत्येक पुलिस कर्मी को तकनीकी दक्षता विकसित करना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को शीघ्र राहत प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in), पुलिस ट्रैकिंग सिस्टम (CCTNS), सायबर हेल्पलाइन 1930 एवं अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म का प्रभावी उपयोग आवश्यक है। प्रशिक्षण के दौरान साइबर कमाण्डो टीम के विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के साइबर अप...