लखनऊ, नवम्बर 2 -- आयुष्मान के पोर्टल में सेंधमारी लगाकर 300 फर्जी कार्ड बनाए जाने के मामले में पड़ताल के लिए कमिश्नरेट में एक अलग से टीम बनाई गई है। टीम पुलिस एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल की निगरानी में बनी है। टीम में साइबर और सर्विलांस एक्सपर्ट के अलावा छह पुलिस कर्मी हैं। यह आईपी एड्रेस और मोबाइल नेटवर्क के माध्यम से गिरोह की तफ्तीश करेंगे। टीम लोकेशन और अन्य बिंदुओं के आधार पर गिरोह का नेटवर्क खंगाल रही है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों ने मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर ले लिए हैं। गिरोह का नेटवर्क प्रदेश के विभिन्न जिलों से लेकर कई राज्यों में फैला है। एसीपी ने बताया कि इस सबंध में जल्द ही सांचीज के अफसरों से दस्तावेज मांगे गए हैं। किन-किन अफसरों और कर्मचारियों के आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का प्रयोग कर फर्ज कार्ड बनाए गए हैं। टीम उन आधार की डिट...