शामली, अक्टूबर 7 -- थानाभवन। पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन में सोमवार को थानाभवन क्षेत्र के ग्राम नोजल नौजली में पुलिस की साइबर टीम एवं मिशन शक्ति टीम द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने महिलाओं, बच्चियों व ग्रामवासियों को साइबर अपराधों से बचाव के तरीके बताए तथा लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी।साइबर टीम ने उपस्थित लोगों को बताया कि अनजान कॉल, लिंक या मैसेज पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें। किसी भी प्रकार की साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। इस दौरान ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाने के लिए पंपलेट भी वितरित किए गए। वहीं मिशन शक्ति टीम थानाभवन द्वारा चलाए गए अभियान में महिलाओं व छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबरों, 112, 1090, 1076, 1930, 1098 के बारे में जानकारी दी गई। ...