अलीगढ़, सितम्बर 9 -- अलीगढ़। साइबर एक्सपर्ट डॉ. रक्षित टंडन सोमवार को पुलिस लाइन स्थित साइबर क्राइम थाना पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिसकर्मियों को वर्तमान में हो रही साइबर ठगी के मुल्जिमों को ट्रैक करने व बारीकी से विवेचना करने के संबंध में जरूरी टिप्स दिए। आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस के दौर में तकनीक व आधुनिक टूल्स के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा एपीके फाइल्स से होने वाली धोखाधड़ी, डिजिटल अरेस्ट समेत तमाम पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर बीडी पांडेय, इंस्पेक्टर शिवशंकर गुप्ता, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह, एसआई अमित कुमार, एसआई अभिमन्यु मलिक समेत पूरी टीम मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...