देवघर, नवम्बर 19 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। साइबर ठगी के एक पुराने मामले में कार्रवाई तेज करते हुए दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने जसीडीह थाना क्षेत्र में छापामारी की, लेकिन टीम को बैरंग लौटना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में दिल्ली के शाहदरा निवासी सचिन कुमार गुप्ता को बैंक अधिकारी बनकर फोन किया गया था। कॉल के दौरान आरोपित ने बैंक डिटेल हासिल कर उसके खाते से लाखों रुपये निकाल लिए थे। मामले में शाहदरा साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच जारी थी। तकनीकी जांच में आरोपित की पहचान थाना क्षेत्र के पुनासी जीरो माइल निवासी राजकुमार के रूप में हुई। इसी आधार पर दिल्ली पुलिस के एसआई सुनील देव सिहाग स्थानीय पुलिस दल के साथ उसके घर पहुंचे। हालांकि पुलिस के पहुंचते ही आरोपी घर से फरार हो चुका था, जिसके कारण टीम को बिना गिरफ्तारी वापस लौटन...