देवघर, सितम्बर 13 -- देवघर, प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मधुपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार रवि को अनुशासनहीनता, पद के दुरुपयोग और पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और इसकी गंभीरता को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर राकेश कुमार रवि पर आरोप है कि उन्होंने 13 अगस्त की रात लगभग 10:30 बजे तीन साइबर अपराध के आरोपियों को गश्ती दल द्वारा पकड़वाने के बाद थाना न ले जाकर उन्हें मधुपुर डाकबंगला मैदान में सुनसान स्थान पर रखा। इतना ही नहीं, इन आरोपियों के परिजनों को फोन कर उनसे पैसे की मांग भी करवाई गई। यह आरोप जैसे ही वरीय अधिकारियों तक पहुंचा, मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने तत्क...