देवघर, नवम्बर 27 -- सारठ । साइबर आरोपियों की तलाश में दिल्ली के सफदरजंग साइबर थाने की पुलिस बुधवार को सारठ पहुंची। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली सफदरजंग साइबर थाना के इंस्पेक्टर अमित मलिक की अगुवाई में चार सदस्यीय टीम ने स्थानीय थाने की पुलिस के साथ थाना क्षेत्र के कपसा में साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की। हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी मौके पर से फरार हो गया और पुलिस खाली हाथ बैरंग लौट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...