देवघर, नवम्बर 16 -- सारठ,प्रतिनिधि। रविवार को साइबर आरोपियों की तलाश में दिल्ली एवं लोहरदग्गा की पुलिस सारठ पहुंची। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली साइबर सेल के सफदरजंग साइबर थाना के एसआई अमित मलिक के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम रविवार को सारठ पहुंची । इस दौरान दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ थाना क्षेत्र में कपसा गांव में छापेमारी कर शहनवाज आलम नामक युवक को रिमांड पर लेकर छानबीन के लिए अपने साथ दिल्ली ले गई है। बताया गया कि उक्त युवक पर लाखों की साइबर ठगी करने का आरोप है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के लोहरदग्गा की पुलिस साइबर आरोपियों की तलाश में पथरड्डा ओपी क्षेत्र के ओझाडीह गांव पहुंची। बताया गया कि प्रतिबिंब एप से मिले लोकेशन के आधार पर लोहरदग्गा पुलिस ने ओझाडीह गांव में छापेमारी किया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक लोहरदग्गा पुलिस ...