देवघर, मार्च 24 -- सारठ। साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सारठ पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी किया जा रहा है। इस बाबत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सारठ पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सारठ पालोजोरी सड़क पर ब्लॉक के निकट व थाना गेट पर संदिग्ध चार पहिया वाहनों को रोककर साइबर क्राइम के आरोप में कई युवाओं को हिरासत में लिया गया। इस दौरान पुलिस ने थाना गेट पर चार पहिया वाहनों को रोककर जांच पड़ताल करते हुए एक संदिग्ध स्कार्पियो वाहन को थाने के अंदर ले गया। उसी दौरान स्कार्पियो से उतरकर कुछ युवक भागने का प्रयास करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ते हुए स्कार्पियो में सवार सभी सात युवाओं को हिरासत में ले लिया। साथ ही एक संदिग्ध बोलेरो व कार को जब्त कर उसमें सवार लगभग सात युवाओं को हिरासत में लेकर थाने में ...