कौशाम्बी, फरवरी 6 -- मंझनपुर, संवाददाता पश्चिमशरीरा स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज में गुरुवार को साइबर थाना पुलिस की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को साइबर अपराध से बचाव की जानकारी दी गई। साइबर थाना के सीसीओ संदीप कुमार व रवि कुमार ने विद्यार्थियों और शिक्षकों से कहा कि साइबर अपराध या साइबर ठगी होने पर तत्काल हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सूचना देनी चाहिए। किन्हीं कारणों से बात नहीं हो पाए तो विभाग की वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर फौरन शिकायत दर्ज करा दें। इसी के साथ नजदीकी थाने व साइबर थाने पर भी सूचना दें। बताया कि सूचना देने में देरी करने पर साइबर अपराधियों द्वारा ठगे गए धन का उपयोग कर लिया जाता है। जिससे रकम वापस होने की उम्मीद कम हो जाती है। बताया कि किसी भी अंजान फोन कॉल पर अप...