बहराइच, जनवरी 7 -- बहराइच, संवाददाता। राष्ट्रीय साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत साइबर क्राइम पुलिस ने ठाकुर भगवान सिंह न्यू पायनियर मॉण्टेसरी स्कूल महसी टेपरा में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान लगभग 200 छात्र-छात्राओं एवं अन्य लोगों को मोबाइल फोन व सोशल मीडिया आईडी में टू-स्टेप वेरिफिकेशन लागू करने और मोबाइल में इंस्टॉल महत्वपूर्ण एप्लिकेशन के बारे में जानकारी दी। अज्ञात लिंक, एपीके फाइल एवं संदिग्ध कॉल/संदेशों से सतर्क रहने के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों जैसे ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया हैकिंग, फर्जी कॉल एवं लिंक फ्रॉड से बचाव के उपायों से अवगत कराया गया तथा साइबर अपराध घटित होने की स्थिति में त्वरित रूप से नेशनल क्राइम रिपोर्टिंग पोर्ट...