लखीसराय, जून 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। साइबर अपराध की रोकथाम और उससे संबंधित मामलों की गहराई से जांच हेतु आयोजित तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बुधवार को किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य पुलिस पदाधिकारियों को डिजिटल अपराधों की बारीक समझ देना और तकनीकी रूप से दक्ष बनाना था। प्रशिक्षण के अंतिम दिन पुलिस उपाधीक्षक साइबर अजित प्रताप सिंह चौहान की उपस्थिति में विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए पुलिस पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डीएसपी ने साइबर अपराध की नई विधियों, सोशल मीडिया फ्रॉड, बैंकिंग फ्रॉड, फिशिंग, वॉट्सएप क्लोनिंग, ओटीपी धोखाधड़ी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने साइबर अपराधियों के कार्यप्रणाली, डिजिटल साक्ष्य एकत्रित करने की प्रक्रिया और अभियोजन के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। अंत में पुलिस ...