लखीसराय, जून 17 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस पदाधिकारियों की दक्षता बढ़ाने हेतु पुलिस उप-महानिरीक्षक, मुंगेर क्षेत्र, मुंगेर के निर्देश पर पुलिस लाईन के सभागार में तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। प्रषिक्षण का शुभारंभ एसपी अजय कुमार, साईबर डीएसपी अजीत कुमार सिंह चौहान के द्वारा किया गया। यह प्रशिक्षण 16 जून 2025 से 18 जून 2025 तक पुलिस केंद्र, लखीसराय के मंत्रणा कक्ष में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य साइबर अपराध से संबंधित मामलों की गहराई से जांच, तकनीकी साक्ष्यों का संग्रहण, विश्लेषण एवं डिजिटल साक्ष्य को अदालत में प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने की क्षमता का विकास करना है। कार्यक्रम में साइबर अपराध विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को साइबर फ्रॉड,...