अमरोहा, अगस्त 12 -- थाना पुलिस ने 'साइबर अपराध जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को ज्ञान भारती इंटर कालेज में शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने कहा कि हमारी सतर्कता ही साइबर अपराध से बचने का सबसे बड़ा उपाय है। किसी को भी काल पर ओटीपी नहीं बताएं और न ही किसी फोन काल पर रकम दोगुना करने के लालच में आएं। ऑनलाइन खातों के लिए मजबूत पासवर्ड बनाएं। पैसे ट्रांसफर करने के लिये थर्ड पार्टी एप के प्रयोग से भी बचें। कहा कि यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर सूचना दर्ज कराएं। कालेज प्रधानाचार्य पीजी गोस्वामी व प्रबंधक रोहताश कुमार शर्मा ने भी विद्यार्थियों को जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...