रांची, नवम्बर 30 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। प्रखंड के कलकत्ता पब्लिक स्कूल में रविवार को साइबर अपराध से बचाव पर जागरुकता के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। इसका आयोजन जर्नलिज्म ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन ऑफ रांची यूनिवर्सिटी (जोसारू) के सहयोग से किया। कार्यशाला में श्रीनिवास सिंह, डीएसपी साइबर अपराध शाखा, रांची) ने साइबर अपराध विशेषज्ञ के तौर पर उपयोगी जानकारियां दीं। उनके सहयोगी पंकज कुमार (प्रभारी साइबर थाना, रांची) और संदीप कुमार (टेक्नीशियन, साइबर थाना रांची) ने भी महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा कीं। कार्यक्रम में कलकत्ता पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी, उनके माता-पिता, प्रधानाध्यापिका प्रियामदा झा और निदेशक मिथिलेश मिश्र मौजूद थे। जोसारू के उपाध्यक्ष अविनाश कुमार ने विषय के महत्व पर बात की और सवाल पूछने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओ...