मुजफ्फर नगर, सितम्बर 18 -- मुजफ्फरनगर। ताराचंद वैदिक पुत्री डिग्री कालेज में साइबर क्राइम सुरक्षा पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला हुई। प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सुल्तान सिंह, उपनिरीक्षक गौरव चौहान, हेड कांस्टेबल मीनाक्षी ने छात्राओं व शिक्षिकाओं को साइबर क्राइम से बचने के विभिन्न पहलु बताए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य संगीता चौधरी ने अतिथियों के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम श्री सुल्तान सिंह ने साइबर क्राइम के विभिन्न प्रकारों, जैसे कि हैकिंग, फिशिंग और ऑनलाइन धोखाधड़ी, के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान कार्यशाला से प्रतिभागियों को साइबर क्राइम के खतरे से बचने में मदद मिलन का आश्वासन दिया गया। ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में प्रवक्त...