बिहारशरीफ, जुलाई 13 -- साइबर अपराध से बचने के लिए ऑनलाइन लेन-देन के समय रहें सतर्क सीआरपीएफ कैम्प में प्रशिक्षु जवानों को दी गयी साइबर फ्रॉड की जानकारी सीआरपीएफ के अलावा परिवहन विभाग के चलंत दस्ता के जवान भी हुए शामिल फोटो : सीआरपीएफ-राजगीर के सीआरपीएफ कैम्प में रविवार को साइबर फ्रॉड से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करते प्रशिक्षु जवान। राजगीर, निज संवाददाता। सीआरपीएफ कैम्प में प्रशिक्षु जवानों को साइबर फ्रॉड व साइबर अरेस्टिंग से संबंधित जानकारी व उनसे बचाव करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कुल 1574 ट्रेनी शामिल हुए। इनमें से सीआरपीएफ के 1354 और परिवहन विभाग के चलंत दस्ता के 218 ट्रेनी शामिल हैं। सूचना एवं प्रोद्यौगिकी मंत्रालय की प्रतिनिधि कुमारी अंतरा ने प्रशिक्षण दिया। उन्होंने साइबर अपराध से बचने के लिए ऑनलाइन लेन-देन के समय सतर्क...