देवघर, जनवरी 16 -- देवघर,प्रतिनिधि जिले में बढ़ते साइबर अपराध के मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को एसपी सौरभ की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में साइबर अपराध की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जिले में साइबर अपराध की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करना तथा इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए आगे की रणनीति तय करना था। समीक्षा बैठक में साइबर डीएसपी, थाना प्रभारी तथा साइबर थाना में कार्यरत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान एसपी ने जिले में दर्ज साइबर अपराधों, लंबित मामलों, आरोप पत्रित अभियुक्तों तथा अनुसंधान की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि साइबर अपराध आम लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है। इसकी रोकथाम के लिए सभी स्तरों पर सतर्कता और सख्त...