मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। साइबर अपराध से निपटने के लिए 14.74 करोड़ रुपये की लागत से सॉफ्टवेयर और टूल्स खरीदे जायेंगे। 23 किस्म के सॉफ्टवेयर व टूल्स से आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) को लैस किया जाएगा। इन सॉफ्टवेयर की मदद से इओयू की टीम न केवल साइबर ठगी की वारदात को रोकेगी, बल्कि साइबर शातिरों को गिरफ्तार करेगी। वहीं, कुख्यात अपराधियों से लोहा लेने के लिए बिहार एसटीएफ को भी 6.28 करोड़ रुपये के नए सॉफ्टवेयर व टूल्स से लैस किया जाएगा। इनकी मदद से दूसरे राज्यों में भी छिपे कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी में बिहार एसटीएफ को आसानी होगी। गृह विभाग के उपसचिव प्रकाश रंजन ने 21 करोड़ रुपये के सॉफ्टवेयर और टूल्स की खरीदारी के लिए राशि आवंटन की प्रशासनिक स्वीकृति की सूचना देते हुए आईजी निरीक्षण को राशि निकासी व व्ययन अधिकारी बना...