महाराजगंज, नवम्बर 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और विवेचना की गुणवत्ता में सुधार के लिए एडीजी गोरखपुर जोन के निर्देश पर पुलिस लाइन में आयोजित विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों को नवीनतम डिजिटल तकनीकों की जानकारी दी गई। साइबर कमांडो उपनिरीक्षक उपेंद्र कुमार सिंह ने साइबर थाना और जिले के सभी थानों में स्थापित साइबर हेल्प डेस्कों पर तैनात कर्मियों को प्रशिक्षण दिया। एडिशनल एसपी सिद्धार्थ के नेतृत्व में आयोजित सत्र में ऑनलाइन ठगी की पहचान, डिजिटल साक्ष्य एकत्रीकरण, सोशल मीडिया विश्लेषण और साइबर फॉरेंसिक उपकरणों के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षक ने बताया कि साइबर अपराधी अब मोबाइल ऐप, ई-वॉलेट, सोशल मीडिया लिंक और फर्जी कॉल के जरिये आम नागरिकों को ठग रहे हैं। ऐसे में...