हमीरपुर, अक्टूबर 12 -- हमीरपुर। रिजर्व पुलिस लाइंस में साइबर अपराध की रोकथाम एवं प्रभावी विवेचना के लिए एक दिवसीय साइबर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में पुलिस मुख्यालय से नियुक्त साइबर कमांडों उत्तम सिंह द्वारा साइबर अपराध से संबंधित नवीनतम तकनीकी विधियों, जांच की प्रक्रियाओं एवं डिजिटल साक्ष्य संकलन के आधुनिक तरीकों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में साइबर थाना कर्मी तथा जनपद के समस्त थानों के साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। सीओ साइबर अपराध शाहरुख खान ने उपस्थित सभी कर्मियों को थाना स्तर पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर प्राप्त शिकायतों के समुचित पंजीकरण, त्वरित निस्तारण एवं अद्यतन अभिलेखों के रख रखाव के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में...