सिद्धार्थ, जनवरी 20 -- सिद्धार्थनगर। साइबर अपराध से निपटने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। एसपी डॉ अभिषेक महाजन ने पुलिस लाइन सभागार कक्ष में साइबर सेल में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी व समस्त राजपत्रित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया। प्रशिक्षण में साइबर अपराधों के विभन्नि पहलुओं साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन फ्रॉड, और सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों के बारे में जानकारी दी गई। पुलिसकर्मियों को साइबर अपराधों की जांच और रोकथाम के लिए आवश्यक तकनीकी जानकारी और कौशल प्रदान किया गया। इस दौरान एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद आदि मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...