गया, जून 13 -- पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद साइबर क्राइम पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। नए-नए तरीकों से साइबर ठग आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। बीते वर्ष 2024 में जिले में साइबर अपराधियों ने 10 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की, जबकि वर्ष 2025 की शुरुआत यानी जनवरी से अब तक एक करोड़ रुपये से अधिक की साइबर ठगी के मामले सामने आ चुके हैं। जिले में साइबर अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है। फर्जी कॉल्स, सिम स्वाप और ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़े हैं, जिससे लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं। साइबर अपराधियों ने बैंक खातों की जानकारी हासिल करने के लिए चालाकी से काम करना शुरू कर दिया है, जिनमें बैंक के फर्जी प्रतिनिधि बनकर फोन करना और नकली लिंक्स भेजना शामिल है। 2024 में साइबर अपराधियों का रहा खौफ स...