धनबाद, अक्टूबर 10 -- धनबाद साइबर अपराध के मामले में नौ लोगो के गिरफ्तारी के बाद साइबर पुलिस ने गुरुवार को मुख्य आरोपी विशाल सिंह के पाथरडीह स्थित घर पर दबिश दी। मामले में गुरुवार को सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरडीह स्वारडीह बस्ती स्थित विशाल सिंह के आवास पर छापेमारी कर चार बैंक पासबुक, एक पेन कार्ड सहित अन्य कागजात जब्त किए हैं। छापेमारी में बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह दलबल के साथ थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...