एटा, अगस्त 13 -- साइबर अपराधी ने धोखाधड़ी से आई धनराशि को जनसेवा केन्द्र संचालक के खाते में पड़वा दिए और उससे नगद रुपये लिए। पीड़ित का खाता फ्रीज कर दिया, जिसके बाद पीड़ित ने जानकारी की। साइबर अपराधी ने खाते में रुपये पड़वाएं थे। पीड़ित ने आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। शहर के शिवगंज निवासी लकी जैन ने साइबर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कचहरी पर जनसेवा केन्द्र चलाते हैं। कुछ माह पहले साइबर अपराधी आया और बोला कि खाते में रुपये पड़वा देंगे। नकद रूपये दे देना। पीड़ित साइबर अपराधी के झांसे में आ गया। पीड़ित के खाते में दो बार में 90 हजार रुपये पड़वाएं और संचालक से साइबर अपराधी ने नकद रुपये लेकर चला गया। बाद में चला किया उनका खाता फ्रीज हो गया। साइबर थाना जाकर जानकारी की। पता चला कि साइबर अपराधी ने धोखाधड़ी करते हुए रुपये पड...