शामली, नवम्बर 20 -- कैराना। मिशन शक्ति अभियान के तहत एसएन इंटर कॉलेज में छात्राओं को साइबर अपराध व यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। बुधवार को नगर के एसएन इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति प्रभारी निरीक्षक पिंकी गोस्वामी ने छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमेशा यातायात के नियमों का पालन करना जरूरी है। बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन नहीं चलाए। इसके बाद अगर कोई युवक बिना वजह परेशान करता है, तो इसकी सूचना पुलिस, टीचर व अपने माता-पिता को जरूर दें। सोशल मीडिया पर अंजान नंबर की वीडियो कॉल का रिसीव नहीं करें। उन्होंने वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, यूपी पुलिस 112, चाइल्ड लाइन 1098, साइबर हेल्पलाइन 1030 के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उपनिरीक्षक चंद्रशेखर, हेड कांस्...