बोकारो, अगस्त 14 -- बोकारो। जिला परिषद सभागार में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा "बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ" योजना तहत एक दिवसीय साइबर फ्रॉड एवं साइबर सुरक्षा विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त अजय नाथ झा, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार आदि ने उपस्थित छात्राओं, सभी सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिकाओं को संबोधित करते हुए साइबर अपराध से बचाव के उपाय बताए और सतर्क रहने की अपील किया। मौके पर उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि अगर कोई गलती अनजाने में बेटियों से हो जाती है, तो उसे छुपाना नहीं चाहिए। उसे स्वीकार करना चाहिए और तुरंत अपने अभिभावक या शिक्षक को बताना चाहिए। ऐसा करने से आपका व्यक्तित्व हमेशा पवित्र बना रहेगा। उन्होंने कहा कि जीवन में गलती होना स्वाभाविक है, लेकिन उसे छुपाना गंभीर परिणाम ल...