बस्ती, जनवरी 23 -- बस्ती, निज संवाददाता। परिक्षेत्रीय कार्यालय बस्ती के सभागार में गुरुवार को डीआईजी संजीव त्यागी ने बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर जनपद के साइबर सेल के प्रभारियों व विवेचकों के साथ बैठक की। इस दौरान साइबर अपराधों से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। डीआईजी ने साइबर अपराधों की रोकथाम, पंजीकृत प्रकरणों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण, साइबर सेल की कार्यप्रणाली और लंबित मामलों के सम्बंध में विस्तार से वार्ता की। उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि साइबर अपराधों में तकनीकी साक्ष्यों का समयबद्ध संकलन सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक शिकायत पर गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की जाए। डीआईजी ने कहा कि साइबर अपराधों की बदलती प्रकृति, ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया के दुरुपयोग, फर्जी कॉल/ लिंक, डिजिटल अरेस्ट, ओटीपी फ्रॉड एवं बैंकिंग से ज...