नई दिल्ली, जून 1 -- हेल्पलाइन संख्या : 1930 -------------------- घटना जांच करने वाली इकाई Rs.10 से Rs.25 लाख Rs. साइबर थाना Rs.25 से Rs.50 लाख अपराध शाखा Rs.50 लाख से अधिक इफ्सो यूनिट नई दिल्ली, अमित झा साइबर अपराध के मामलों में दर्ज होने वाली ऑनलाइन एफआईआर की जांच दिल्ली पुलिस की विशेष टीमों करेंगी। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा की तरफ से दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। ऑनलाइन जीरो एफआईआर दर्ज होने पर उसे 72 घंटे में नियमित एफआईआर बनाया जाएगा। इसके बाद साइबर थाने (10 से 25 लाख की ठगी), अपराध शाखा (25 से 50 लाख की ठगी) या इफ्सो यूनिट (50 लाख से अधिक की ठगी) द्वारा इसकी जांच होगी। जानकारी के अनुसार, गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में साइबर अपराध की ऑनलाइन जीरो एफआईआर दर्ज किए जाने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया था कि 10 लाख रुपये से अधिक की स...