एटा, नवम्बर 23 -- एटा। साइबर अपराध पर पहले से और कड़ा प्रहार होगा। साइबर अपराध पर तत्काल कार्रवाई के लिए हर थाने में अलग से साइबर हेल्प डेस्क बनेगी। हेल्प डेस्क में हर समय साइबर एक्सपर्ट टीम मौजूद रहेगी। जिससे थाने में शिकायत लेकर आने वाले शिकायतकर्ताओं की तत्काल मदद होगी और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। जिससे साइबर अपराध की घटनाओं में कमी लाई जा सके। एएसपी ने शनिवार को सभी थानाप्रभारियों को निर्देश दिए है। जिसके बाद थाना में कार्रवाई शुरू हो गई है। वर्तमान में साइबर अपराध की घटनाएं बढ़ रही है। पढ़े-लिखे लोग भी साइबर अपराध जैसी घटनाओं के शिकार हो रहे है। साइबर अपराधी किसी न किसी माध्यम से पीड़ित से रुपये ठग रहे है। साइबर अपराधी मोबाइल पर मैसेज भेजकर, बैंककर्मी बनकर ओटीपी मांगने तथा अन्य ठगी के प्रयोग करते हुए लोगों को फंसा लेते है और उनके ...