महाराजगंज, फरवरी 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा स्थित राजीव गांधी फार्मेसी कॉलेज एवं राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज में पुलिस द्वारा साइबर अपराध से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं को डिजिटल अरेस्ट के बारे में जानकारी देते हुए सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि आज डिजिटल अरेस्ट जैसे अपराध की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं। इसे हम जागरूक होकर ही रोक सकते हैं। सीओ ने कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग काफी सावधानी के साथ करें और सीमित समय तक इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी ना दें। मोबाइल पर धमकी आने वाले कॉल किसी भी विभाग से जुड़े नहीं हो सकते हैं। व्हाट्सएप कॉल या अन्य कॉल के जरिए खाते से पैसा ट्रांसफर किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर बिल्कुल ना करें। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला होने पर ...