नवादा, अप्रैल 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा की पुलिस का साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है। अपराधियों के विरुद्ध आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से पुलिस इन पर भारी पड़ने लगी है। पुलिस द्वारा पिछले एक माह के भीतर अप्रैल में 15 साइबर अपराधियों को विभिन्न साइबर अपराध से जुड़े मामलों में अब तक गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान कुल सात मामले दर्ज किये गये हैं। इनमें से छह मामले साइबर थाने में दर्ज में किये गये हैं। इन सात में से चार मामले वारिसलीगंज थाना क्षेत्र से जुड़े हैं। इस दौरान कुल 34 मोबाइल अपराधियों के पास से बरामद किये गये हैं। वहीं छापेमारी के दौरान अपराधियों के पास से 09 लाख 44 हजार रुपये भी बरामद किये जा चुके हैं। ये रुपये साइबर अपराधियों द्वारा विभिन्न उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी से हासिल की गयी थी। इस दौरान पुलिस द्व...