नई दिल्ली, फरवरी 19 -- - सरकार ने दूरसंचार कंपनियों से कहा कि सिम जारी करने के लिए बनाए डिजिटल इंटिग्रेटेड वेरीफिकेशन सिस्टम नई दिल्ली। विशेष संवाददाता साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए सरकार ने सिम जारी करने के प्रावधानों को सख्त कर दिया है। दूरसंचार विभाग ने सभी कंपनियों को निर्देश दिया है कि वह सिम कार्ड जारी करते वक्त सत्यापन की प्रक्रिया को व्यापक बनाए। इसके लिए डिजिटल इंटिग्रेटेड वेरीफिकेशन सिस्टम को लागू करने का निर्देश दिया है, जिसके तहत सिम कार्ड जारी करते वक्त ग्राहक की 10 अलग-अलग तरीके से फोटो लेनी होगी। नए प्रावधानों के तहत दूरसंचार कंपनियों को सिम जारी करते वक्क कई चरण में जांच प्रक्रिया को पूरा करना है। डिजिटल इंटिग्रेटेड वेरीफिकेशन सिस्टम के तहत कई स्तर पर सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। कई तरह के दस्तावेज व फोटो भी अ...