हिन्दुस्तान ब्यूरो, जनवरी 13 -- बिहार पुलिस साइबर अपराधियों पर नकेल कसेगी। इसके लिए पुलिस मुख्यालय में दो दिवसीय मंथन सोमवार को शुरू हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साइबर अपराध एवं सुरक्षा इकाई का विधिवत शुभारंभ किया। इसके अलावा मद्य निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो इकाई की शुरुआत भी मुख्यमंत्री ने की। राज्य में पुलिसिंग को जनोन्मुखी बनाने और भविष्य की चुनौतियों का मुकाबला करने के उद्देश्य से सोमवार को सरदार पटेल भवन स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय सभागार में दो दिवसीय राज्यस्तरीय पुलिस कांफ्रेंस की शुरुआत हुई। इस कांफ्रेंस का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। समारोह में उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कांफ्रेंस के पहले दिन राज्य में साइबर अपराध के बढ़ते प्रभाव और मादक पदार्थों की आपूर...