बदायूं, सितम्बर 19 -- बिल्सी। जिले में बढ़ते हुए साइबर अपराध को लेकर नगर के नन्नूमल जैन इंटर कालेज में साइबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षु सीओ गौरव उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं को डिजिटल अरेस्ट एवं साइबर क्राइम से बचाव के लिए अपनाये जाने वाले तौर तरीकों से अवगत कराया गया। साथ ही साइबर हेल्पलाइन नं0 1930 के बारे में जानकारी दी। कहा, किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नंबर इत्यादि साझा न करें। खाते से धोखाधड़ी से रुपये निकलने की दशा में तुरंत 1930 पर कॉल अथवा राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराए। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. राजकमल गुप्ता, सचिन उपाध्याय, लवकुमार सिंह, उमेश चंद्र सक्सेना, अरविंद कुमार, पुरुषोत्तम शाक्य, इंद्रा माहेश्वरी, दीपक कुमार आदि मौजूद ...