मेरठ, जून 8 -- सरधना। कृष्णा पब्लिक स्कूल में चल रहे 22 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी मेरठ के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर -253 में छठा दिन साइबर सुरक्षा को समर्पित रहा। शनिवार को एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने कैडेट्स को जागरूक करते हुए कहा कि साइबर अपराध एक ऐसा अपराध है जो कंप्यूटर, नेटवर्क या किसी अन्य डिजिटल उपकरण का उपयोग करके किया जाता है। यह अपराधों की एक विस्तृत शृंख्ला है जो हैकिंग, फिशिंग, पहचान की चोरी और अन्य डिजिटल अपराधों को शामिल करता है। डीएसपी सौम्या अस्थाना ने कहा कि साइबर अपराध पोर्टल भारत सरकार की एक पहल है जिसके तहत शिकायतकर्ता को साइबर अपराध की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की सुविधा प्रदान की जाती है। डीएसपी सौम्या अस्थाना ने कैडेट्स को मजबूत पासवर्ड बनाने का उपयोग करके सोशल मीडिया को निजी रखें। पासवर्ड को बार-बार बदलते रहे। कैंप कमा...