मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 9 -- पंथ फाउंडेशन और नेशनल काउंसिल ऑफ़ वूमेन लीडर्स द्वारा चल रहे महिलाओं के विरुद्ध हिंसा उन्मूलन के 16 दिवसीय अभियान के अंतर्गत मंगलवार को 15 वें दिन पुरकाज़ी कस्बे में साइबर अपराध के विरुद्ध सामूहिक हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान डिजिटल सुरक्षा, जागरूकता और महिलाओं एवं किशोरियों के साइबर सुरक्षा पर केंद्रित है। कार्यक्रम में कस्बे की दुकानों, बाजार क्षेत्र, शिक्षण संस्थानों और स्थानीय समुदायों में व्यापक स्तर पर हस्ताक्षर संग्रह किए गए। इस अवसर पर पंथ फाउंडेशन की सह-संस्थापक रानी ने कहा कि साइबर अपराध सिर्फ स्क्रीन पर होने वाला अपराध नहीं, बल्कि भावनाओं, आत्मसम्मान और मानसिक स्वास्थ्य पर होने वाला गहरा हमला है। इस दौरान शाहनवाज़, समद, परवेज, मोहित, आरिफ, लड्डू, अयान, अजीज, इल्मा, सफिया, व रवीना ने महत...